बीपीएड छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दो अस्पातल में भर्ती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 72 हजार प्राथमिक शिक्षकों व 43788 जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक पदों पर शामिल व भरे न जाने के कारण आज लखनऊ में पुलिस ने बीपीएड बेरोजगार संघ के अभ्यर्थियों पर जमकर लाठिया बरसाईं जिसमे कई अभ्यर्थी घायल हो गए| जिनमे से दो को अस्पताल में भर्ती कराया
गया|

बीपीएड बेरोजगार संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश यादव ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार संघ के छात्र व छात्राएं अपनी मांगों को लेकर झूलेलाल पार्क के सामने धरना प्रदर्शन किया| जिसके विरोध में पुलिस ने हम लोगों पर जमकर लाठिया बरसा दी| इस लाठी चार्ज में छात्र घायल भी हुए हैं जिनमे से दो छात्र रवि शास्त्री, भैरो राणा को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया|

पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से गुस्साए छात्रों ने एक बार फिर एकजुट होकर विधान सभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिसके जवाबा में पुलिस कर्मियों ने लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया| बीपी एड बेरोजगार संघ के इस धरना का कारण प्राथमिक शिक्षकों की 72 हजार पदों पर शामिल न किया जाना व जूनियर हाई स्कूल के 43788 पद न भरे जाने के कारण छात्र आक्रोशित होकर लखनऊ में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भड़ास निकाली|