आत्मदाह की धमकी के बाद 384 शिक्षकों की प्रोन्नति सूची तैयार

Uncategorized

_बैकलाग पूर्ण करने को अनुसूचित जाति के तीन वर्ष से कम अनुभव वाले शिक्षक भी लाभांवित

फर्रुखाबाद: प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर चल रही खींच तान शनिवार देर शाम लगभग समाप्त हो गयी है। एक शिक्षक गुट द्वारा आत्मदाह की घोषणा कर देने के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बीएसए ने रोस्टर के आधार पर 384 शिक्षकों की प्रोन्नति सूची दिखाते हुए, प्रोन्नति समिति के अन्य सदस्यों के हस्ताक्षरों के बाद इसे रविवार को जारी करने का आश्वासन दिया है।इसी के साथ आरक्षण का बैकलाग पूर्ण करते हुए अनुसूचित जाति  कर्मचारी कल्याण संघ की मांग भी पूरी कर दी गयी है।

विदित है कि शिक्षकों की प्रोन्नति को ले कर शिक्षक संगठन विगत कई माह से आंदोलनरत थे। कई बार धरना प्रदर्शन व घेराव के बाद शुक्रवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के संगठन की तरफ से आत्मदाह की घोषणा कर दिये जाने के बाद शनिवार को प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासनिनक अधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर से इस संबंध में वार्ता की। वार्ता के बाद अधिकारियों ने घोषणा की कि बीएसए ने रोस्रट के आधार पर 384 प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्न्ति सूची तैयार कर ली है। इसमें अनुसूचित जाति के 45 पुरूष, 34 महिलायें व 4 विकलांग हैं। सूची रविवार को जारी कर दिये जाने का आश्वासन दिया गया है। प्रोन्नति रोस्टर के आधार पर होने के कारण कई दलालों के पास जमा रुपये अब वापस करने की नौबत आ गयी है।