भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही महात्मा गांधी शृंखला के नोटों में 10 और एक हजार रुपए मूल्य के ऐसे नोट जारी करेगा, जिस पर इनवर्टेड चिह्न के भीतर अंग्रजी का आर अक्षर बना हुआ होगा।
बैंक ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि इन नए नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर अंकित होंगे और नोट के पिछले हिस्से में नोट छपने का वर्ष यानी 2011 अंकित होगा।
रिजर्व बैंक के मुताबिक ये नए नोट पहले जारी महात्मा गांधी शृंखला 2005 के नोटों से बाकी सभी मायनों में समान होंगे। केवल आर प्रतीक नया होगा। पहले से जारी दस और एक हजार रुपए के सभी नोट भी बाजार में मौजूद और मान्य होंगे।