माया ने DIG मिश्रा को ऐंटि-करप्शन विभाग भेजा

Uncategorized

लखनऊ।। करप्शन को लेकर माया सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के बाद मानसिक रूप से ‘ अस्वस्थ ‘ घोषित किए गए डीआईजी फायर डिपार्टमेंट डीडी मिश्रा मामले में माया ने ऐसा दांव चला है कि हर कोई हैरान है।

शुक्रवार रात मिश्रा का तबादला कर दिया गया है। सबसे हैरत की बात यह है कि उन्हें उस ऐंटि-करप्शन ब्यूरो में भेजा गया है, जो माया सरकार पर लगाए गए उनके आरोपों की जांच कर रहा है।

यूपी सरकार ने मिश्रा को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताकर उन्हें ‘जबरन’ अस्पताल में भर्ती कराया दिया था। उन्हें 9 नवंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद से वह घर पर नजरबंद थे। उनके घर पर पुलिस तैनात की गई थी और किसी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं थी। परिवार के लोगों को भी मीडिया से दूर रखा गया था।

अपने सीनियर्स को भी करप्शन के आरोपों में लपेटने वाले मिश्रा के रातोंरात ऐंटि-करप्शन ब्यूरो में तैनाती से पूरा पुलिस महकमा हैरान है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐंटि-करप्शन डिपार्टमेंट अहम विभाग नहीं है। विभाग के पास सीमित शक्तियां हैं, इसीलिए उन्हें वहां भेजा गया है। मिश्रा को 2 साल बाद रिटायर होना है।