गंदगी और कचड़े से परेशान ग्रामीणों ने किया पोलियो बहिष्कार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कई बार शिकायत करने के बाद जब प्रशासन नहीं चेता तो आखिर मजबूर होकर याकूतगंज के ग्रामीणों ने पोलियो की दवाई बच्चों को पिलाने से साफ इंकार कर दिया और कार्यक्रम का बहिष्कार कर सड़क पर तख्त व लकड़ी डालकर बैठ गये। काफी देर हो हल्ला के बाद आखिर फतेहगढ़ कोतवाल ने समझा बुझाकर जाम खुलवा पाया।

cmo rakesh kumar- sdm rakesh kumar[bannergarden id=”8″]
रविवार को शुरू किये गये पल्स पोलियो अभियान के तहत याकूतगंज क्षेत्र के बूथ संख्या 42 पर बीएचडब्लू की एएनएम उमा देवी पहुंचीं और बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की बात कही। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम का खुला विरोध कर दिया और ड्राप पिलाने गयी एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों को कमरे में बंद कर दिया। आक्रोषित ग्रामीणों ने मांग रखी कि मोहल्ला पठनऊ और इसके आस पास बुरी तरह से नालियां बजबजा रहीं हैं। महींनों से मोहल्ले में पैदल तक निकलना मुश्किल है। न ही नमाजी बगैर कीचड़ के सने मस्जिद तक पहुंच पाते हैं। याकूतगंज प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र के आस पास गंदगी की बजह से बच्चे पोलियो ड्राप पीने नहीं पहुंच पाते हैं। बाजार में सड़क के दोनो तरफ नालों पर अवैध कब्जा है। जिससे नालियां साफ नहीं हो पा रहीं हैं। इस बावत नागरिकों ने 26 जुलाई 2012 को बीडीओ बढ़पुर से शिकायत की। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई

sdm[bannergarden id=”11″]

बाद में एडीएम ने सरकारी अस्पताल पर अवैध कब्जे की जांच करायी। लेकिन कब्जा निकलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इस दौरान नागरिकों ने ग्राम प्रधान सुधीर कटियार पर भी निशाना साधा और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। काफी देर जाम लगने के बाद फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और आक्रोषित नागरिकों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।

इस दौरान मुकेश कुमार, अनिल कुमार, रिजवान, मोहम्मद सलमान, बंटू नागर, राजू, रचित आदि मौजूद रहे।

जाम खुलने के तीन घंटे बाद पहुंचे अधिकारी
फर्रुखाबाद: पल्स पोलियो कार्यक्रम का बहिष्कार प्रातः से ही नागरिकों ने कर दिया था। जाम लगने की खबर पर मीडियाकर्मी भी तत्काल मौके पर पहुंच गये और अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी गयी। जिसके बावजूद भी अधिकारी कान में रुई डाले बैठे रहे। जब फतेहगढ़ कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया। उसके कई घंटे बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार व प्रभारी एडीएम प्रभुनाथ मौके पर पहुंचे और नागरिकों की शिकायतें सुनने के बाद गलियों का निरीक्षण किया।