हरिश्चन्द्र वंशीय सम्मेलन में घटते स्त्री लिंगानुपात पर जतायी चिंता

Uncategorized

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय हरिश्चन्द्र वंशीय महासभा की तरफ से आयोजित किये गये द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि ने स्त्री के घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज को पुत्र और पुत्री में किसी प्रकार का भेद नहीं करना चाहिए। दोनो को बराबर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है।

hrischandr vanseey[bannergarden id=”8″]

चौक स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित किये गये समाज के राष्ट्रीय कार्यक्रम में दूर दराज से कई वरिष्ठ समाज के लोग हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सीएमओ व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद चन्द्र रस्तोगी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा की स्थिति को बढ़ावा देने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। जब पूरा समाज एक स्वर में बोलेगा तभी समाज के बच्चे अच्छे शिक्षित हो पायेंगे। इसी के साथ-साथ समाज में कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। समाज संगठित तरीके से उन्हें शिक्षित करने का वीणा उठाये।

[bannergarden id=”11″]
श्री रस्तोगी ने कहा कि वर्तमान में समाज के अंदर स्त्री लिंगानुपात की घटती संख्या चिंता का विषय है। हमें बेटा बेटी में कोई अंतर न समझकर सभी को bheedसमान अवसर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि समाज के लिए एक शिक्षा कोष बनाया जायेगा। जिसमें तकरीबन एक करोड़ की धनराशि रहेगी। जिससे समाज के छात्र छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने का अवसर मिलेगा।

संगठन के राष्ट्रीय महिला मंच की अध्यक्ष पूनम मातिया ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को जागृत करने की जरूरत है। दहेज रहित विवाह करने पर रोक लगने के साथ-साथ भू्रण हत्या न होने पाये। इस बात पर भी समाज अपनी विशेष नजर रखे। दिल्ली से आये प्रेमचन्द्र रस्तोगी ने संगठन को एक सूत्र में बांधने के लिए अपना सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि समाज जिस तरह से रोहतगी रुस्तगी और रस्तोगी लिखता है। जिससे भिन्नता प्रकट होती है। पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए हम सभी को अपने नाम के पीछे हरीश वंशीय लगाना चाहिए। जिससे समाज में एकता की भावना पैदा होगी। कार्यक्रम में समाज के लिए कार्यालय बनवाने पर भी जोर दिया गया।

संगठन के जिला अध्यक्ष विनीत रस्तोगी ने समाज के युवाओं को संगठित तरीके से संगठन के लिए सक्रियता से काम करने पर जोर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, विजय शंकर रस्तोगी, राष्ट्रीय महामंत्री रामबहादुर रस्तोगी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश रस्तोगी, मुख्य संगठन मंत्री प्रेम कुमार रस्तोगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मंच पूनम मैतिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मंच विनीत रस्तोगी, जिलाध्यक्ष विशाल रस्तोगी, कोषाध्यक्ष सौरभ रस्तोगी, प्रचार मंत्री राजेश रस्तोगी, कार्यक्रम संयोजक हरिजीवन रस्तोगी आदि समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।