महिला ने विधायक पर किया हमला

Uncategorized

सुल्तानपुर|| सदर विधायक अनूप संडा के उनके बस स्टेशन स्थित पेट्रोल पम्प पर एक कथित महिला समरीन द्वारा जमकर तोड़-फोड़ की गयी है |

घटना के मुताबिक सुबह 11 बजे के लगभग समरीन नमक एक महिला विधायक के पेट्रोल पम्प पर पहुंची और उसने जोर-जोर से गाली देकर वहां के शीशे इत्यादि तोड़ दिए | और वापस चली गयी |

घटना के समय उस जगह पर अनूप संडा खुद भी मौजूद थे | विधायक अनूप संडा के मुताबिक ये महिला अपने कुछ साथियों के साथ आई और उसने उनके कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच की और उनके कर्मचारी शीतला पांडे को मारा भी और साथ ही जो भी कैश थे वहां मौजूद उसे छीनने की कोशिश भी की कितना पैसा ले गयी ये उन्हें मालूम नहीं है उसने अपने साथ लाये असलहे के बट से पेट्रोल पम्प का शीशा तोड़ दिया है और घमकी देते हुए चली गयी |

विधायक अनूप संडा ने आगे कहा कि अगर वो आज बहार निकले होते वो महिला उनकी हत्या कर देती | गौरतलब है की ये वही महिला है जिसने अनूप संडा के खिलाफ अपने यौनशोषण का मुक़दमा पंजीकृत करवाया था | और ये विवाद जिले में सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र हैं|

पुलिस के मुताबिक -इस मामले में क्षेत्राधिकारी शिव बहादुर का कहना है कि ये मामला पुराना है हमले की सूचना मिली है लेकिन अभी विधायक की तरफ से कोई प्राथमिकी नहीं दी गयी है | महिला समरीन की तरफ से एक प्राथमिकी अनूप संडा के कर्मचारी रोहित के खिलाफ धमकी आदि की दी गयी है जिस पर विवेचना की जा रही है|