एडीएम ने किया सभास्थल का निरीक्षण, शाम तक मंच तैयार करने के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केजरीवाल की आवास विकास मैदान में होने वाली सभा के लिए एडीएम ने पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर सभास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल पर बैरीकेटिंग व मंच बना रहे कारीगरों को शाम तक मंच तैयार करने के निर्देश दिये।

एडीएम कमलेश कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंच तक कोई भी वाहन नहीं आयेगा। सिर्फ वीआईपी लोग ही मंच के पास तक वाहनों से आ पायेंगे। इस दौरान आईएसी के सदस्यों ने उनसे कहा कि केजरीवाल के साथ में मात्र 6 गाड़ियां ही आ रहीं हैं। उन्हीं को मंच तक ले जाया जायेगा।

मंच के बाद डी घेरा बनेगा और उसके बाद मीडिया के लिए 20 गुणा 20 मीटर का एरिया निर्धारित किया गया है। मीडिया के पीछे दरी बिछाकर लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। दरी के पीछे ही कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था की गयी है। एडीएम ने कहा कि केजरीवाल के मंच पर उनके कुछ चुने हुए लोगों के अलावा केवल विकलांग ही पहुंचेंगे। आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर को बताया कि शाम को पुनः मंच तैयार होने के बाद निरीक्षण किया जायेगा। हिदायत दी गयी कि मंच को पूरी मजबूती से बनाया जाये। जिससे उस पर वजन बढ़ने पर किसी प्रकार की कोई समस्या खड़ी न हो। एडीएम के साथ कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार व अन्य पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।