ऑटो और टैक्सी वालों को सुधारेगी टीम अन्ना

Uncategorized

ऑटो वाले सावधान, टीम अन्ना अब उन्हें सुधारने के लिए आ रही है। सरकारी भ्रष्टाचार के बाद ऑटो और टैक्सी वालों की बारी है। मुंबई में यह मुहिम गुरुवार से शुरू कर दी गई है। अब दिल्ली की बारी है।

टीम अन्ना ने ऑटो और टैक्सी वालों को सुधारने के लिए भी कमर कस ली है। मकसद साफ है ऑटो वाले नियम कायदों अनदेखी बंद करें। मनमानी अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। अन्ना आंदोलन से जुड़े इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) से जुड़े मयंक गांधी ने बताया कि उन्होंने इस तरह का एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिस पर लोग अपनी शिकायत ऑटो या टैक्सी नंबर के साथ दर्ज करा सकते हैं और आने वाली शिकायतों को अथॉरिटी तक पहुंचाया जाएगा।

इस तरह जनता की परेशानी को आईएसी के जरिए प्रशासन तक पहुंचाने की एक नए मुहिम का आगाज होने वाला है। मयंक गांधी ने बताया कि सॉफ्टवेयर ऐसा है जिसका इस्तेमाल पूरे देश में कहीं भी किया जा सकता है और मुंबई में इसके के 10 दिनों के ट्रायल के बाद इसे दिल्ली के साथ ही अन्य प्रमुख शहरों तक ले जाना का भी प्लान है।

आईएसी का यह भी कहना है कि अथॉरिटी की हेल्पलाइन होने पर भी एक्शन लेने में देरी होती है और लोगों को राहत नहीं मिलती इसलिए अब लोगों का जागना जरूरी है। टीम अन्ना के इस सॉफ्टवेयर सिस्टम का नाम है व्हिसल और इससे आसानी से अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है।