कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल, ढाई घंटे तक फंसी रहीं सवारियां

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): दिल्ली से कानपुर चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का गुरुवार को कमालगंज railस्टेशन से पहले इंजन फेल हो जाने से लगभग ढाई घंटे ट्रेन खड़ी रही। कानपुर से दूसरा इंजन आ जाने के बाद बमुस्किल साढ़े 10 बजे ट्रेन कानपुर के लिए रवाना हो सकी।

गुरुवार को सुबह 8:05 बजे कालिंदी एक्सप्रेस कमालगंज स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। लेकिन उससे पहले 8 बजे ही कमालगंज स्टेशन से पीछे गुमटी नम्बर 136 पर ट्रेन का इंजन फेल हो गया। काफी देर इंजन संभालने का प्रयास करने के बाद भी जब train [bannergarden id=”11″]नहीं सही हुआ तो उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी। तभी साढ़े आठ बजे कानपुर – फर्रुखाबाद पैसेंजर कमालगंज स्टेशन पर आ गयी। जिसने साढ़े 9 बजे कालिंदी ट्रेन को लाकर कमालगंज स्टेशन पर छोड़ दिया। इस बीच दूसरा इंजन कानपुर से मंगवाया गया। साढ़े 10 बजे तक कमालगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। साढ़े 10 बजे के बाद जब इंजन आ गया उसके बाद ट्रेन रवाना की जा सकी। [bannergarden id=”8″]

ट्रेन का इंजन फेल होने से सैकड़ों लोग अपने जरूरी कामों से बंचित रह गये। लोग अपनी दुकानों को खोलने के लिए तड़फड़ाते हुए अपनी चाबियां हाथों में लेकर घूमते  रहे। कमालगंज रेलवे स्टेशन पर अफरा – तफरी का माहौल रहा। वहीं जनपद के ही एक अधिकारी के रिश्तेदार भी इसी ट्रेन से रवाना हुए थे। लेकिन ट्रेन का इंजन फेल हो जाने की सूचना दिये जाने के बाद उन्होंने अपनी कार भेजकर रिश्तेदारों को उसमें बुलाकर भेज दिया।