लोहिया अस्पताल को चमकाने के लिए तोड़-फोड़ शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद:2March||  स्वास्थ्य विभाग ने लोहिया अस्पताल में बेहतर सुबिधायें देने एवं चमकाने के लिए अस्पताल में तोड़-फोड़ शुरू करवा दी है|

लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी बार्ड की दीवारों पर बीते वर्ष ही लगाए गए लाखों रुपये कीमती टाईल्स को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है| धन की इस बर्वादी को देखने वाले भौंचक्के रह गए| कि आखिरकार कमीशन बाजी के चक्कर में घटिया टाईल्स लगाकर अस्पताल प्रशासन को लाखों रुपये का चूना लगाया गया| विभाग के एडी ने आज दोपहर बाद सीएमओ के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक हिदायत दी|

लोहिया अस्पताल में डाक्टर व कर्मचारियों की लापरवाही व गन्दगी आदि की समस्याओं के बारे में सूबे की मुख्यमंत्री मायावती को भी जानकारी हो गई है| निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के नज़ारे को अपनी आँखों से देखा, तभी से प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग लोहिया अस्पताल के प्रति अधिक सतर्क हो गया है|

प्रमुख स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सचिव नीरा चौधरी ने भी अपनी निरीक्षण आख्या सरकार को सौंप दी है| शासन स्तर से मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ पीसी पोरवाल को लोहिया अस्पताल को सभी सुबिधाओं से सुसज्जित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुबिधायें उपलब्ध कराने की कड़ी हिदायत दी गयी है| साथ ही धन की कोई कमी आड़े न आने की भी वायदा किया गया है|

लोहिया अस्पताल का चार्ज ग्रहण करने के बाद डॉ पोरवाल ने डाक्टर से लेकर सफाई कर्मचारी के साथ बैठक कर उनको तोंते की तरह पढ़ाया है कि अब उन्हें किस तरह कार्य करना है| अब किसी की भी कोई लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी|

डॉ पोरवाल ने बताया कि अब चिकने वाले उच्च गुणवत्ता वाले टाईल्स लगाए जायेंगें जिनपर खून आदि की गन्दगी आसानी से साफ़ हो जायेगी| उन्होंने घटिया टाईल्स लगाए जाने के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की|