कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पाली की बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्‍न

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बुधवार को यहां कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्था के बीच पहली पाली की बीएड प्रवेश परीक्षा सम्‍पन्‍न हो गयी।

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में स्ववित्तपोषी केंद्रों पर विश्वविद्यालय से अनुमोदित शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई गयी थी। जिNAKP2लाधिकारी की ओर से नकलविहीन परीक्षा की चेतावनी का असर अधिकारियों पर साफ नजर आया।
परीक्षा के लिये उपजिलाधिकारियों को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया था। हर सेक्टर में 4 केंद्र थे। अपर जिलाधिकारी केके सिंह प्रभारी अधिकारी के रूप में व्यवस्था देखने के लिये पूरे समय सक्रिय नजर आये। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने कहा कि स्ववित्तपोषी केंद्रों पर ड्यूटी पर लगाये गये विश्वविद्यालय से अनुमोदन प्राप्त शिक्षकों की भी जांच की।
16 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 34 पर्य Nakal3 NAKPवेक्षक तैनात किये गए। एनएकेपी डिग्री में वाईपीएस चौहान व आरएन त्रिपाठी, एनएकेपी इंटर में आरके तिवारी व एके चतुर्वेदी, कनोडिया में एमएम सिद्दीकी व रश्मि प्रियदर्शिनी, क्रिश्चियन में एसके त्रिपाठी व पीके शुक्ला, रामानंद में आलोक शुक्ला व रंजना सिंह, रामानंद बालिका में एके शुक्ला व एससी मिश्र, पीडी महिला में वीके गुप्ता व देवेंद्र सिंह, सिटी मिशन में पारुल मिश्र व कन्हैया माहौर, सिटी पब्लिक महिला डिग्री में एके सिंह व आरके गुप्ता, जीआईसी फर्रूखाबाद में डीपी राय व नौबत सिंह।
डीएन कालेज में एपी चौरसिया व कुलदीप आर्या, रस्तोगी में जीएस बघेल, एसआर सिंह व आरके सिंह, भारतीय पाठशाला में केके वर्मा व सीपी सिंह, एमआईसी में यजवेंद्र व केसी वर्मा, जीआईसी फतेहगढ़ में जयकुमार व श्याम मिश्र तथा बद्री विशाल में आरपी सिंह, वीके वशिष्ट व बलवीर सिंह को पर्यवेक्षक तैनात रहे।