24 घंटे में वर्दी उतरवा सकते है यूपी के मंत्री शिव कुमार बेरिया

Uncategorized

shiv_kumar_beriyaलखनऊ।। अखिलेश सरकार के बजीरे के बेतुके बयान लगातार सामने आ रहे हैं। पहले तो कपड़ा और रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया ने एक जनसभा में कहा कि उनके इलाके में थानेदार या एसडीएम की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह उनके इशारे के बिना कुर्सी पर बैठ जाए।

बेरिया ने कहा कि उनकी बात न सुनने वाले अधिकारियों को वह 24 घंटे के भीतर पद से हटवा सकते हैं। अपने कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाते हुए बेरिया ने कहा कि हम सरकार में हैं।

[bannergarden id=”8″]
हम अब विपक्ष में नहीं हैं और अगर अभी भी कोई दरोगा अगर कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेगा तो 24 घंटे के भीतर उसकी वर्दी उतरवा दी जाएगी।

वहीं उत्तर प्रदेश के एक दूसरे मंत्री का भी बेतुका बयान सामने आया है। फतेहपुर में एक सभा में बोलते हुए पिछड़ा एवं समाज कल्याण मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि सरकार चाहे जिसकी भी आ जाए, लेकिन वारदातें होती रहेंगी, जिन्हें कोई नहीं रोक सकता।

[bannergarden id=”11″]
पिछले ही महीने यूपी के सबसे युवा सीएम अखिलेश यादव ने सत्ता में एक वर्ष पूरा किया है। 39 वर्षीय अखिलेश जब सीएम बने थे, तब उन्होंने लोगों से वादा किया था यूपी से गुंडाराज समाप्त होगा।
Related Items: