बम निरोधक टीम ने निष्क्रिय की कुंटलो आतिशवाजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दीपावली से पूर्व हुए बम विस्फोटो के कारण ताबड़ तोड़ हुई छापामारी से बरामद हुआ कुछ विस्फोटक कोतवाली फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ में रखा था इसको बम निरोधक टीम ने आज निष्क्रिय कर दिया|

कानपुर से आई बम निरोधक टीम के एस आई एम्.के पाण्डेय ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए थे जिसमे से खाफी को गंगा जी में डालकर निष्क्रिय कर दिया था व बचा हुआ फतेहगढ़ का विस्फोटक आज सुबह बरगदिया घाट पर व कोतवाली फर्रुखाबाद में रखी विस्फोटक सामग्री को भी निष्क्रिय कर दिया गया है व उसके कुछ नमूने जाँच के लिए भेजे गए है जिनसे इनकी मारक छमता का पता चलेगा|

कोतवाली फर्रुखाबाद में रखे भारी मात्रा में रखी विस्फोटक सामग्री देख कई बच्चे आसपास मंडराने लगे व विस्फोटक टीम ने भी कोतवाली में ही दीपावली मनाई जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी|

बम निरोधक टीम ने एस आई एम्.के पाण्डेय, हेड कोंस्टेबल अवधेश त्रिपाठी, सिपाही सुनील कुमार, कमलेश कुमार, व रंजीत ने विस्फोटको के नमूने भरे|