रोडवेज बस ने जय गुरुदेव के दो चेलों को ठोंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के ग्राम अचर तकीपुर के ६९ वर्षीय सुखेन्द्र सिंह पुत्र मुददू लाल व थाना नवाबगंज के पिपराबोझी निवासी रामचंद्र पुत्र सोह्दान सिंह को अमृतपुर जाते समय गंधिया के पास अज्ञात रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी|

सुखेन्द्र सिंह ने बताया कि बाबा जय गुरुदेव का शाकाहारी बनो का आन्दोलन चल रहा है| जिसके चलते हम लोग उनके प्रचार व प्रसार में लगे हुए हैं| व जगह-जगह जाकर लोगों को शाकाहारी बनने को प्रोत्साहित करते हैं| इसी के चलते हम अपने सहयोगी रामचंद्र के साथ अमृत पुर में होने वाले सत्संग में जा रहे थे| तभी अचानक हरदोई के तरफ से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे हमारे लोगों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर पडी व चालक बस को भगा ले गया|

घटना की जानकारी उन्होंने अपने मोबाइल से साथी सुखवीर निवासी अमृत पुर को दी व सुखवीर ने दोनों घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

पाईप लाइन के विवाद में पड़ोसी ने माँ-बेटे को लाठियों से फोड़ा

वही दूसरी घटना नगला बाग़ निवासी २४ वर्षीय रवि पुत्र रामदास व ४५ वषीय इन्द्रा देवी पत्नी रामदास को पाईप लाइन के विवाद में गाँव के ही पन्नालाल व उसके पुत्र ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया|

इंदिरा अदेवी ने बताया कि कुछ समय पहले हमने पानी की सहूलियत के लिए पाईप लाइन बिछवाई थी| बाद में पड़ोसी पन्नालाल ने नाजायज मेडबंदी कर ली थी| कुछ दिन के बाद पाईप लाइन लिसी तरह से फूट गयी थी| जिसको लेकर पन्नालाल से विवाद हो गया|

आज मै व मेरा पुत्र रवि घर पर थे तभी अचानक पन्नालाल के पुत्र गण राजकुमार, राम औतार, राम निवास, श्याम सिंह , सुनील कुमार, महेश, सत्यपाल, पप्पू व अन्य तीन लोगों ने हमला बोल दिया व लाठी-डाँडो से पीटकर घायल कर दिया| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|