बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा नोएडा और ग्रेटर नोएडा

Uncategorized

नई दिल्ली। भूगर्भ जल विभाग की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में तेजी से भूमिगत जल का स्तर गिरता जा रहा है। गिरते जलस्तर से आने वाले दिनों में पानी की भयानक किल्लत हो सकती है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं है। यूपी के सबसे बड़े शहरों में एक नोएडा के कुछ क्षेत्रों में अभी भी पानी की भयंकर किल्लत है और ऐसे में ये ताजा रिपोर्ट कई बड़े सवाल खड़ी करती है।

भूकंप पर चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जमीन कमजोर होने से सीस्मिक जोन 4 में आने वाली नोएडा की गगनचुंबी इमारतों पर भूकंप में गिरने का खतरा भी बढ़ गया है।