इंतजार खत्म, बीटीसी परिणाम घोषित

Uncategorized

UP BTC JNIदूरस्थ शिक्षा से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्रों का महीनों से चल रहा इंतजार बृहस्पतिवार को खत्म हो गया। सचिव परीक्षा नियामक ने शिक्षामित्रों के परिणामों की घोषणा कर दी।

प्रथम चरण के तृतीय सेमेस्टर में 58425 शिक्षामित्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 56075 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 18 परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। द्वितीय चरण के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 91,651 शिक्षामित्रों ने दी।

इसमें 85801 ने परीक्षा पास की, 545 फेल हो गए जबकि 5305 का परिणाम अपूर्ण होने के कारण घोषित नहीं किया जा सका। शिक्षामित्र परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट पर देख सकेंगे।

इसके साथ ही प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों को जिलेवार सूची भेजी जाएगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
परिणामों की घोषणा काफी पहले ही हो जानी थी। लेकिन सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों ने प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर न भेजे जाने की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहे थे। सचिव परीक्षा नियामक द्वारा कई बार पत्र लिखे जाने के बाद संस्थानों ने नंबर भेजे।
परिणामों की घोषणा किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ और उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्र कई बार सचिव कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुके थे।