भूत ने पिलाया युवक को जहर, हालत गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज भट्टामऊ निवासी १८ वर्षीय अजय सिंह के ऊपर भूत आता है| जिस कारण उसने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया|

भट्टामऊ निवासी अजय के पिता राकेश ने बताया कि मेरा पुत्र डीपीएस इंटर कालेज खिरिया का छात्र है| वह काफी दिनों से मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है| जगह-जगह इलाज कराया कभी डाक्टर के पास तो कभी झाडफूंक करने के पास ले गया| लेकिन जहां भी गए वहां सिर्फ पैसा ठग कर मेरे हाँथ निराशा ही लगी| डाक्टर कुछ समझ नहीं पा रहे थे व भगत व ओझाओं का कहना है कि अजय के ऊपर भूत प्रेत का साया होना बता रहे थे|

पिता राकेश ने बताया कि मरता क्या न करता कई सालों से ओझाओं के चक्कर काट रह हैं कोई सात बार बुलाता है तो कोई २१ बार| लेकिन अजय को कोई फायदा नहीं हुआ| आज अचानक दोपहर करीब १२ बजे अजय घर से खेतों की तरफ निकल गया| पिता के घर पर मौजूद न होने के कारण अजय के बारे में घरवालों को सूचना नहीं हो पायी|

खेत पर जाकर अजय ने मुस्कराते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया| जिससे अजय खेत में ही अचेत होकर गिर पडा| सूचना मिलने पर पहुंचे राकेश ने बेटे अजय को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

 

 

जेल प्रशासन के क्रियाकलाप से क्षुब्ध होकर कैदी ने डाई पी

 

फर्रुखाबाद: जिला कारागार में बंद मिथुन तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी हथियापुर जोकि ढाई वर्ष से जेल में सजा काट रहा है| मिथुन के अनुसार उसके पिता की मौत बचपन में ही हो गयी थी व माँ का स्वर्गवास तीन महीने पहले हो गया था|

घर में जमानत के लिए पैरवी करने वाला कोई नहीं है| अपील के लिए जिला जेल अधीक्षक को मिथुन ने कागजात दिए थे| कारागार विभाग ने उसके कागजात यथास्थान नहीं पहुंचाए| जमानत का कोई रास्ता न निकलता देख मिथुन तिवारी ने क्षुब्ध होकर डाई पी ली| हालत गंभीर होने पर बंदी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|