प्रशांतभूषण की चैम्बर में धुनाई: भगतसिंहक्रांति सेना ने ली जिम्मेदारी

Uncategorized

BREAKING

कश्मीर से सेना हटाने व वहां जनमत संग्रह कराने के बयान से नाराज युवकों ने टीम अन्ना की कोर कमेटी के सदस्य प्रशांत भूषण के साथ सुप्रीम कोर्ट के ठीक सामने न्यू लॉयर्स चैंबर में बने उनके चैम्बर कमरा नंबर 301 में घुस कर मीडिया के सामने ही मारपीट कर दी। घटना उस समय हुई जव वह एक टीवी चैनल को अपना इंटरव्यू दे रहे थे।

युवकों ने भूषण को उनकी कुर्सी से गिरा दिया और उन पर मुक्कों तथा पैरों से प्रहार किए। भूषण जब जमीन पर गिर गए तो युवकों ने उनकी छाती तक पर प्रहार किए। जैसे ही भूषण के स्टाफ सहित अन्य लोग इकट्ठा होने लगे तो एक हमलावर भाग निकला, जबकि दूसरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।  ये युवक उनके दफ्तर में आए और दावा करने लगे कि उनका भूषण के साथ मुलाकात का वक्त तय है। भूषण गांधीवादी अन्ना हजारे पक्ष के अहम सदस्य हैं और जनलोकपाल आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। इस हमले के बाद भूषण ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन युवकों ने जम्मू-कश्मीर के बारे में उनके रुख के चलते उन पर हमला किया। उन्होंने कहा, वे कह रहे थे कि मैंने कश्मीर पर कुछ टिप्पणियां की हैं, जिन पर उन्हें ऐतराज है। मैंने कहा था कि कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए। इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।

एक हमलावर इंदर वर्मा को मौके से ही पकड़ लिया गया। उसने खुद को श्रीराम सेना का प्रदेशअध्यक्ष बताया है। उसके मुताबिक वो जम्मू-कश्मीर पर दिए गए प्रशांत भूषण के बयान से नाराज था। हमलावर के दो साथी तेजेंदर पाल बग्गा और विष्णु गुप्ता बताए जाते हैं। हमलावर फेसबुक पर एक ग्रुप भगत सिंह क्रांति सेना के सदस्य हैं। तेजेंदर ने खुद ये ग्रुप तैयार किया है। उसने प्रशांत भूषण की पिटाई की पूरी जानकारी अपने और ग्रुप के पेज पर दी है। हमले से पहले भी उसने मिशन पर जाने की बात स्टेटस पर लिखी थी। हमले के बाद लिखा गया कि मिशन पूरा हो गया है।

 

हाईलाइटस

  • कश्मीर में जनमत संग्रह कराने और वहां से सेना हटाने की मांग की थी प्रशांत भूषण ने
  • तीन लोगों ने मिलकर किया हमला-प्रशांत भूषण
  • जम्मू कश्मीर पर प्रशांत भूषण के बयान से नाराज था हमलावर
  • आरोपी युवक से पूछताछ कर ही है पुलिस
  • प्रशांत भूषण को पीटने वाला युवक पकड़ा गया
  • हिंदुस्तान में ऐसे बयान नहीं सहे जाएंगे-हमलावर इंदर वर्मा
  • हमला-हमलावर इंदर वर्मा
  • तेजेंदर पाल ने कुमार विश्वास को भी फेसबुक पर धमकाया था
  • पिटाई के बाद फेसबुक पेज अपडेट किया-मिशन पूरा हुआ
  • हमले से पहले ही फेसबुक पर लिखा था-भगवान हमें मिशन पूरा करने की ताकत दे
  • फेसबुक पर भगत सिंह क्रांति सेना नाम के ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी
  • कांग्रेस ने प्रशांत भूषण पर हुए हमले की निंदा की
  • हमलावरों के नाम तेजेंदर पाल, विष्णु और इंद्र वर्मा