सपा विधायक के समर्थको ने दबंगई से ट्रैक्टर हथियाने का प्रयास किया

Uncategorized

Tractorफर्रुखाबाद: सपा विधायक समर्थक/रिश्तेदार का लूटा हुआ ट्रैक्टर फर्रुखाबाद की स्वाट टीम ने ऐसा बरामद दिखाया कि चारो तरफ पुलिस और सत्ता पर सवाल उठने लगे है| बरामद ट्रैक्टर तकनीकी परीक्षण में विधायक समर्थक के दिखाए गए कागजो से मेल नहीं खा रहा| ट्रैक्टर तो जहानगंज के विकास राजपूत का निकला| मगर जैसे ही इस बात की खबर सपा विधायक के समर्थको को लगी कई दर्जन की संख्या में लोग कई गाडियो में भरकर मऊ दरवाजा थाने पहुच गए और ट्रैक्टर को अपना साबित करने में लग गए| हाल ये हो गया कि पुलिस भी उनकी हाँ में हाँ मिला रही थी| तकनीकी रूप से चेसिस नंबर और इंजन नंबर जो खुदे हुए होते है वे तो विकास राजपूत के कागजो से मेल खा रहे थे मगर जो प्लेट ट्रैक्टर के बोनट पर लगायी थी उस पर विधायक के इंजन नंबर लिखे थे| इन सब के बाबजूद जो ट्रैक्टर की डीजल टंकी पर चावी नंबर लिखा था वो नंबर और चावी तो विकास राजपूत के पास निकली| मगर विधायक समर्थक दबाब बनाकर ट्रैक्टर अपना बताकर ले जाना चाहते थे| और पुलिस भी उनके साथ नजर आ रही थी| ट्रैक्टर चला ही जाता अगर मीडिया के लोग वहाँ न जा धमकते|

[bannergarden id=”8″]
मीडिया के पहुचने के बाद पुलिस कुछ सहमी| टीवी मीडिया के माइक उनके मुह में लगाये गए तो बोल पड़े कि ट्रैक्टर तो अदालत से रिलीज होगा| जिसका होगा उसे मिलेगा| मगर उससे पहले कोई बीच बचाव की बात करते नजर नहीं आये| करते भी कैसे? सरकार के खिलाफ कौन बोलता| ट्रैक्टर बरामद करने वाली पुलिस की टीम के दो सिपाही पूरे माजरे पर निगाह रखे हुए थे| तकनीकी रूप से ट्रैक्टर सपा विधायक के समर्थक का वो ट्रैक्टर नहीं निकला जो लूटा गया था| विकास राजपूत ने अदालत में ट्रैक्टर पर अपना दवा ठोक दिया है| अब अदालत को फैसला करना है कि ट्रैक्टर किसका है| मगर गुरूवार को पुलिस और सपा विधायक की जो किरकिरी हुई है उससे आज़म खान की चोरी हुई भैसे याद आ गई|
[bannergarden id=”17″]