पालिका कार्यालय में नकब लगाने में एक हफ्ते बाद अज्ञात के विरूद्ध मुकद्दमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पालिका कार्यालय में नकब लगा सर्राफा की दुकान में चोरी के प्रयास में कोतवाली पुलिस ने एक हफ्ते बाद अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज किया| नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिवपूजन ने 2 अक्टूबर को प्रार्थनापत्र भेजा था कि फतेहगढ़ स्थित कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी बुलाकी राम ने सूचना दी कि जब वह सुबह पौने नौ बजे कार्यालय खोलने पहुंचा। वहां कार्यालय का ताला कुंडा टूटा पड़ा था, अंदर कमरे में फर्श टूटा था और अलमारी खुली थी। फाइलें नीचे पड़ी थीं। यह कृत्य किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया है।

मालूम हो कि २ अक्टूबर की मध्यरात्रि चोरों ने फतेहगढ़ में कोतवाली से मात्र लगभग ५०० मीटर की दूरी पर मुख्य कानपुर रोड पर बने पालिका बाजार के प्रथम तल पर स्थित पालिका के शाखा कार्यालय का ताला तोड़ा व अंदर घुस गयें थे| पहले तो चोरों ने पालिका कार्यालय का फर्श काट कर नीचे भूतल पर स्थित श्री ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाने का प्रयास किया। परंतु जब काफी प्रयास करने के बाद भी वह सर्राफ की दुकान की छत काटने में सफल नहीं हुए तो सुबह करीब देखकर उन्होंने चलते चलते पालिका कार्यालय में रखी अल्मारियों में ही किस्मत आजमाने का फैसला किया। परंतु यहां पर पुरानी धूल से अटी फाइलों के अतिरिक्त कुछ न मिलने पर चोर बेचारे वापस चले गये। मजे की बात है कि इस दौरान पुलिस को भनक तक नहीं लगी थी|