सर्राफ लूटकाण्ड: सिपाही पुत्र की गिरफ्तारी को दबिश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में गिरफ्तार किये गये पांचों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर जेल में निरुद्ध आरोपी को रिमांड पर लेने की पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है वहीं फरार सिपाही के पुत्र की गिरफ्तारी के लिए जनपद कन्नौज सहित कई स्थानों पर दबिश दी गयी।

थाना कमालगंज क्षेत्र रजीपुर के जरारी मार्ग पर फर्रुखाबाद निवासी सर्राफ व्यापारी से हुई लूट के मामले में गिरफ्तार किये गये राजेंद्र गौतम निवासी पुलमंडी फतेहगढ़, शरद यादव निवासी सिविल लाइन फतेहगढ़, विकास अग्रवाल निवासी रकाबगंज फर्रुखाबाद, विकास वर्मा निवासी विधूना औरैया व राजू उर्फ रावेंद्र निवासी नीमकरोरी मोहम्मदाबाद का पुलिस ने बरामद किये 90 हजार रुपये, 480 ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी सहित चालान कर जेल भेज दिया|

कमालगंज थानाध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि फरार आरोपी अमित कुमार निवासी पुलमंडी फतेहगढ़ की गिरफ्तारी के लिए कन्नौज जनपद सहित कई स्थानों पर दबिश दी जा रही। वहीं आ‌र्म्स एक्ट में जमानत कटाकर जेल गये आरोपी राममिस्टर यादव निवासी नगला दुर्गा फतेहगढ़ को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने तैयारिया शुरू कर दी हैं। ज्ञातव्य है कि सर्राफा व्यापारी ने मुकदमे में नकदी व जेवर सहित 25 लाख रुपये की लूट दर्ज कराई थी।