कांग्रेस मोदी के फूंकेगी गांव-गांव पुतले

Uncategorized

cangreshफर्रुखाबाद: कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारियों को निष्ठा के साथ पार्टी के हित में कार्य करने के निर्देश दिये गये| इसके साथ ही साथ मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करते हुये जनपद में गाँव गाँव मोंदी के पुतले फूंके जाने की भीघोषणा की गयी|

रेलवे रोड स्थित एक गेस्ट हॉउस में बुलाई गयी संगठन की बैठक में पंहुचे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान ने कहा की पार्टी के लिये कार्य करने वाले का पार्टी सम्मान करती है| उन्होंने जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, व्लाक के अध्यक्षो को निर्देश देकर कहा की सभी एक दम सही कमेटी बनाये फर्जी कमेटी पायी गयी तो पद से हटा दिया जायेगा| जिले के पदाधिकारी गाँव-गाँव जाकर जनता से सम्पर्क करे और मोदी सरकार की धोखेवाजी से उन्हें अवगत कराये| उन्होंने निर्देश दिये की आने वाली 22 जुलाई को गाँव-गाँव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके जायेगे| कांग्रेस केंद्र सरकार की नितियो के विरोध में हल्लाबोल करेगी| उन्होंने कार्यकर्ताओ के पेंच कसे| इस दौरान जिलाध्यक्ष मृत्युजय शर्मा, प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, डॉ० दिनेश अग्निहोत्री, पुन्नी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे|