ग्लूकॉन-डी में निकले कीड़े, बच्चों की तबियत बिगड़ी

Uncategorized

glucon-d1लखनऊ: बुलंदशहर के चौक बाजार स्थित एक किराने की दुकान में ग्लुकॉन-डी के पैकेट में कीड़े निकले हैं। जिसके बाद दो बच्चों की तबियत बिगड़ गई आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुलंदशहर के साठा निवासी बबलू सिंह अपने बच्चों के लिए ग्लुकॉन-डी लाए थे। जब बच्चों को ग्लुकॉन-डी पिलाया गया तो दोनों बच्चों ने उल्टियां शुरू कर दी। इसके बाद बबलू सिंह ने ग्लुकॉन डी पाउडर चेक किया तो उसमे कीड़ो का भंडार निकला। बच्चों को आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी है । सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने नमूना जांच के लिए भेजा है।