डीएम की जांच में दो बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर बीएलओ के कार्यों की जांच जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे एवं अपर जिला अधिकारी राजकेश्वर सिंह ने की| जांच के दौरान अधिकांश मतदान केंद्रों पर बीएलओ गैरहाजिर मिले। डीएम ने दो बीएलओ को निलंबित करने का आदेश देकर लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को कार्रवाई की चेतावनी दी है जबकि गैरहाजिर बीएलओ का वेतन रोककर जवाब तलब किया है।

जिलाधिकारी को अमेठी जदीद के निरीक्षण में दो बीएलओ शमा खान व रंजना शर्मा अनुपस्थित मिलीं। दोनों को निलंबित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी श्री दुबे ने ग्राम गांधी के बूथ का निरीक्षण कर अभिलेख देखे। उन्होंने कहा कि बीएलओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्रामीण का मतदाता पहचानपत्र बनाएं ताकि कोई भी ग्रामीण मतदान से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा गांव की आबादी के 65 प्रतिशत लोगों को मतदाता परिचय बनाने व 1 जनवरी 2012 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले व छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

बीएलओ रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव की आबादी 4300 है। इसमें 3000 मतदाता हैं। रामवीर, राजेश, विनीत आदि ग्रामीणों ने नये राशन कार्ड बनवाने की मांग की।