एफआईआर लिखाने को थाने में घंटो से तड़प रहा है गोली से घायल बृद्ध

Uncategorized

फर्रुखाबाद(नवाबगंज): नये डीजीपी का थानों में सिटीजन चार्टर लागू करने के संकल्प का एक नायबा नमूना देखिये-गोली से घायल एक 60 वर्षीय वृद्ध लगभग दो घंटे से थाना नवाबगंज में पिछले दो घंटों से बैठा पुलिस कर्मियों के उपहास का केंद्र बना हुआ है। पुलिस उसकी रिपोर्ट लिखना तो दूर प्राथमिक उपचार के लिये मजरूबी चिट्ठी तक देने को तैयार नहीं है।

थाना क्षेत्र के ग्राम बराकेशव निवासी 60 वर्षीय रामनरेश पुत्र इतवारी लाल को बुधवार सायंकाल चारा डाल कर चौपाल पर लौटते समय उसके भतीजे छोटेलाल पुत्र रामचंद्र ने गोली मार दी। गोली वृद्ध के हाथ में लगी। लहूलुहान रामनरेश को परिजन किसी प्रकार लेकर थाने पहुंचे। परंतु वृद्ध की एफआईआर लिखना तो दूर पुलिस कर्मियों के लिये वृद्ध व उसके साथ आयी उसकी युवा पुत्री उपहास का केंद्र बनकर रह गये। विगत लगभग दो घंटे से अनपढ़ वृद्ध व उसकी पुत्री को तहरीर लिखकर लाने को कहकर टरकाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने बृद्ध की रिपोर्ट लिखकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करना तो दूर उसे प्राथमिक उपचार के लिये मजरूबी चिट्ठी देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक भेजना मुनासिब नहीं समझा है।