एजेंसी के हाकर की पिटाई कर लूटे गए गैस सिलेंडर

Uncategorized

फर्रुखाबाद:6March||  गैस न मिलने से परेशान लोग अब जबरदस्ती गैस सिलेंडर लूटने के लिए हाकरों की पिटाई भी करने लगे हैं| बाजार में कालाबाजारी से बिकने वाले सिलेंडर की कीमत ५५० रुपये तक पहुँच गई है|

समय से गैस न मिलने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान हैं| दरअसल एजेंसी मालिक जंगल का क़ानून चलाकर मोटी कमाई करते हैं| जिनपर जिला प्रशासन का अकोई अंकुश नहीं है| कहने को जिलापूर्ति अधिकारी समय-समय पर खानापूरी करते रहते हैं|

भैरव गैस एजेंसी का हाकर दलित दीपू शंखवार आज सुबह साइकिल पर तीन सिलेंडर लादकर उपभोक्ताओं को देने जा रहा था| जब वह नगर के मोहल्ला बटुआ वाली गली नितगंजा से गुजर रहा था तभी डाक्टर केशव मिश्रा व उनके कई साथियों ने दीपू को घेर लिया और मारपीट कर उससे तीनों सिलेंडर छीन लिए|

मोहल्ला काली देवी निवासी दीपू ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी तथा पैर में लगी चोट दिखाई| सभासद श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ़ लल्ला दीपू की पैरवी में कोतवाली पहुंचे|