30 को माया के संभावित दौरे से अधिकारियों की धड़कनें बढ़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दो दिन बाद आगामी ३० सितम्बर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की धड़कनें बढ़ी हुयी हैं| मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व बुधवार को उच्चस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेकर स्थिति दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। कई विभागों के मंडल स्तरीय अधिकारियों ने जनपद में अभी से डेरा डाल दिया है।

सूबे की मुख्यमंत्री मायावती के आगमन से पूर्व बुधवार को एसडीएम सदर ए के लाल, सीओ सिटी विनोद कुमार, फतेहगढ़ कोतवाल कमरूल हसन के साथ पीडब्लूडी के अधिकारियों ने अम्बेडकर ग्राम बुढनामऊ का निरिक्षण किया| उन्होंने सभा स्थल, हेलिपैड व अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। मजे की बात है कि गांव तक पहुंचने के लिये एक मात्र कच्चे रोड पर चार पहिया वाहनों के निकल पाने की स्थिति नहीं है। दौरे के लिये पहुंचे अधिकारियों को भी गांव तक पहुंचने के लिये खेतों से होकर अपने वाहन गुजारने पड़े।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुये अधिकारियों की साँसे फूली हुयी है। बुड़ना मऊ के निरिक्षण के दौरान स्कूलों में रंगाई पुताई करने के निर्देश दिये| एडी बेसिक अधिकारी ने बुधवार को ही जनपद में डेरा डाल दिया|

एसडीएम सदर एके लाल, तहसीलदार इस्लाम मोहम्मद ने निरीक्षण के दौरान कई चकरोडों को खुलवाने के निर्देश दिए| मिली जानकारी के अनुसार मायावती का हेलीपैड ओम कटियार के खेत में बनाया जाएगा| विद्यालय निरीक्षण के दौरान छात्रों को बजीफा न मिलने से सेक्रेटरी वेद प्रकाश को हड्काकर कल ही बजीफा बांटने के निर्देश दिए|

प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे डॉ अंबेडकर ग्राम सभा विकास योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता को दिया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है| शासन के इस उद्देश्य को क्रियान्वयन के लिए यह आवश्यक है कि ग्रामों में विधुत व्यवस्था, बिजली खम्भे/ तार, ट्रांसफार्मर व सम्पर्क मार्ग, सीसी रोड नाली निर्माण, स्वच्छ पेयजल एवं लाभार्थी परख योजनायें जैसे शौंचालय, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला, विधवा पेंशन एवं विक्लांग पेंशन की त्वरित लाभ लाभार्थियों को दिया जाए|

डॉ अम्बेडकर विकास ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम निम्न हैं-
१- चिलौली ७- करनपुर मजरा बांस्मई १३- पट्टी मदारी
२- बुढनामऊ ८- आवाजपुर १४- चकर पट्टी
३- पसियापुर ९- हुसैनपुर तराई १५- चांदपुर
४- जिजपुरा १०- न्यामत पुर ढिलाबली
५- फतेहुल्लापुर ११- बहलोलपुर
६- नहरैया १२- लालपुर पट्टी