सफाई कर्मियों को कर्तव्यों व अधिकारों की जानकारी नहीं: नरेन्द्र पाल सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों ने विकासखण्ड बढ़पुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सफाई कर्मियों के शोषण की मुख्य बजह कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी न होना बताया गया। कहा गया कि इसी बजह से ग्राम पंचायत सफाईकर्मी मुट्ठी भर सम्बंधित अधिकारियों एवं प्रधानों के चंगुल में फंसकर आर्थिक एवं मानसिक शोषण का शिकार हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सफाईकर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश पाल सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। बैठक को सम्बोधित करते समय उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के चतुर्थश्रेणी की तुलना में हम ग्राम पंचायत सफाईकर्मियों की संख्या न केवल सबसे अधिक व उनके मुकाबले योग्यता भी अधिक है। परन्तु इतनी सारी खूबियां एवं चतुर्थश्रेणी उत्तर प्रदेश का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद भी अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी न होने के कारण ग्राम पंचायत सफाईकर्मी मुट्ठी भर अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के चंगुल में फंसकर मानसिक शोषण का शिकार हो रहे हैं।

इस दौरान 14 सूत्रीय मांगें भी रखीं गयीं और कहा गया कि इन मांगों को संघर्ष के द्वारा ही पूरा कराया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष बनवारीलाल गौतम, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुखदेव बाल्मीक, मण्डल महामंत्री मनोहर बाबू के अलावा प्रेम सागर, रवीश कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष अरविंद बाल्मीक, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, विमल, कमल, संतोष कुमार, रानी, मंजू, सुधीर कुमार, नन्हें कुमार, सफदर हुसैन आदि मौजूद रहे।