पोलियो बहिष्कार: बिजली नहीं तो दवा नहीं, बिजली लाओ तब पोलियो भगाओ

Uncategorized

कंपिल (फर्रुखाबाद):  पिछले 17 वर्षों से गांव में बिजली न आने से नाराज ग्रामीणों ने अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने से इंकार कर दिया। तहसीलदार के सामने विद्युत विभाग के जेई द्वारा 8 दिन में ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति चालू कराने का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने पोलियो की दवा पिलायी।

कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर पलनापुर निवासी अजय, राजेन्द्र, पप्पू, पंकज, शंकर मिश्रा ने पोलियो की दवा पिलाने गये कैलाश की टीम को वापस कर दिया। पोलियो टीम ने जानकारी कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र पर चिकित्साधीक्षक डा0 अखिलेश अग्रवाल को दी। जिस पर तहसीलदार कायमगंज सरोज कुमार, कानून गो कन्हैयालाल पाल के साथ गांव पहुंचे। तहसीलदार के सामने ग्रामीणों ने नारे लगाये बिजली नही ंतो दवा नहीं, बिजली लाओ तब पोलियो भगाओ। इसी बीच विद्युत विभाग के जेई मीहलाल शाक्य को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर 25 जनवरी तक ट्रांसफार्मर लगाकर गांव की विद्युत आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने कहीं पोलियो की दवा पिलायी।