जश्ने ईद मिलादुन्नबी: सीरत कमेटी की तैयारी बैठक से सरपरस्‍त नदारद

Uncategorized

फर्रुखाबाद :  टाउनहाल स्थित मस्जिद काजी साहब में सीरत कमेटी  की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जश्ने ईद मिलादुन्नवी की सदस्यों को सौंपी गयी जिम्मेदारियों की समीक्षा की गयी। सदस्यों ने तैयारियों के बारे में कमेटी को अवगत कराया। बैठक के दौरान दोनों सरपरस्‍त भोले भाई व मोहम्‍मद हसीन नदारद रहे।

सीरत कमेटी के सेक्रेटरी इंतजार अली खां ने बताया कि ईद मिलादुन्नवी की सारी तैयारियां पूर्णतः के करीब हैं। जो कार्य रह गये हैं वह दो दिन के अंदर पूरे कर लिये जायेंगे। आलिम शायर पहले ही तय हो चुके हैं। उनकी मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। शहर को सजाने वाले सजावट कर्ताओं को दायित्व वितरित कर दिया गया है। सजावटी गाड़ियां भी बन रहीं हैं। जल्द ही जुलूसे मुहम्मदी व जलसा ईदमिलादुन्नवी के प्रचार के पोस्टर पूरे शहर में चस्पा करवा दिये जायेंगे।

जूलूस में ऊंट घोड़े, इस्लामी शिक्षाओं के बैनर आकर्षण का केन्द्र होंगे। जलसा ईद मिलादुन्नवी में मौलाना मुफ्ती, सैय्यद मुईनुद्दीन, कादरी कछौछवी मुख्य तकरीर करेंगे। बहरूनी शायर व मुकामी शोरा ए इकराम अपने नजराने अकीदत पेश करेंगे। जलसा ईद मिलादुन्नवी की निजामत मरकज गाड़ी पर दरगाहे हुसैनिया मुजीबिया के सज्जादा नसीन सैय्यद कारी फसीह मुजीबी करेंगे।

मुख्य मार्ग पर इस्लाम के चारों खलीफाओं के नाम पर आकर्षक द्वार सजाये जायेंगे। कमेटी बारा रवी अब्बल पर प्रातः अस्पतालों में पूर्व की तरह मरीजों को फल व दूध वितरित करेगी। सीरत कमेटी के दोनो सरपरस्त मोहम्मद हसीन खां व हाजी शराफत खां भोले महत्वपूर्ण बैठक से नदारद रहे। जब भोले भाई से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में हैं। मोहम्मद हसीन खां से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह अपने काम में व्यस्त हैं इसलिए नहीं आ सके।

बैठक का आगाज हाफिज निशार अहमद मुन्ना ने तिलावते कुरान ए पाक से किया। बैठक में मिर्जा हसीन वेग, हाजी लिदशाद अहमद, इशरत मीर खां, सैय्यद इरशाद अली, सपा नेता चांदमियां, आकिल वारसी, हाजी नफीश अहमद आदि मौजूद रहे।