दूसरे दिन भी गौकशों की पकड़ धकड़ जारी, दो पकडे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को ग्रामीणों की मदद से पकडे गये तीन गौकशों के बाद यह सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा| ग्रामीणों की मदद से शनिवार को ७० किलो गाय के मॉस के साथ दो लोग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया|

शहर में मीट का व्यवसाय करने वाले नौशाद, ननहा, वसीम, अली मोहम्मद आदि ने जिला जेल तिराहे से सूचना पर बाइक संख्या यूपी ७६-एल-४१९७ से जा रहे शहर कोतवाली के मोहल्ला खेराती खां निवासी सगीर पुत्र लईक व रहीश पुत्र यामीन को ७० किलो गौमास के साथ धर दबोचा|

सगीर व रहीश ने बताया कि पड़ोस मित्र गुड्डू की पुत्री की शादी होने की वजह से शेखपुर से मॉस खरीदने गये थे| उन्हें नहीं पता था कि मॉस गाये का है| वाही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह लोग २० किलों में गौमास खरीद कर बाजार में ५० से ६० रुपये किलों में बेचते है| जिससे हमारा धंदा भी चौपट हो रहा है और बदनामी भी होती है|

ज्ञात हो के शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने ८० किलो गौमास के साथ अमेठी जदीद निवासी शकील पुत्र शकूर उम्र लगभग 30 वर्ष व मोहल्ला कटरा निवासी इब्बू पुत्र मो शेख उम्र लगभग 60 वर्ष को याकूतगंज शेखपुर क्रासिंग के निकट एक बाइक संख्या यूपी 76-4773 पर रंगे हाथों पकड़ लिय व पुलिस को सूचित कर दिया। उसके बाद इन्हीं लोगों की दूसरी टीम ने खंड़ंजा अबदुल रज्जाक निवासी लगभग 33 वर्षीय युवक गुडडू को भी एक टैंपो से उतरते पकड़ कर पुलिस को सौंप था|

कोतवाली फतेहगढ़ के एसएसआई हरीश चन्द्र ने बताया की दोनों आरौपियों के विरुद्ध गौवध अधिनियम १९५५ के अंतरगर्त धारा ३/५/८ के तेहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है|