फर्रुखाबाद: बेटे के इलाज के लिए पैसे न होने के कारण मजबूर बाप ने आखिर शराब में कीटनाशक मिला कर पी लिया, और अपनी जान देदी। ससूराल मे रह रहे भरथना निवासी लालू कुशवाह की मंगलवार को लाश कादरी गेट चौकी के पास पड़ी मिली। पास ही शराब की बोतल व कीटनाशक की बोतलें भी पायी गयी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने विलाप के दौरान पिता की मजबूरी का राज खोला।
स्वास्थ्य विभाग एक रुपये में इलाज का दावा करता है अगर एक रुपये में सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं तो लालू कुशवाह आत्म ह्त्या क्योंकि यह सोंचने के लिए हमें विवश होना पडेगा कि अस्पतालों में अगर डाक्टर है तो दवाई नहीं और दवाई हैं तो डाक्टर नहीं| अगर डाक्टर आ भी जाते हैं तो पूरे मन से उसी व्यक्ति का हाँथ पकड़ते हैं जो या तो जेब गर्म करके आया हो या साहब से फोन करा दें|जनपद इटावा के भरथना निवासी लालू कुशवाह ने आज किस मजबूरी के चलते आत्महत्या की यह अपने आप में एक विडंबना है।
लालू कुशवाह अपने बच्चे की तबियत खराब होने के कारण फर्रुखाबाद में अपनी ससुराल बीबी चांदनी के साथ आया| उसे पूरा विश्वास था कि ससुराल पक्ष से कुछ आर्थिक मदद मिल जायेगी| लेकिन कहावत के अनुसार बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया को चरितार्थ कर ससुरालीजनों ने भी अपने हाँथ खड़े कर दिए| जिसके चलते लालू कुशवाह आयेदिन दारू पीने लगा| जब उससे अपने जिगर के टुकडे को तड़पता नहीं देखा गया तो आज उसने मौत को गले लगाने का फैंसला कर लिया|
लालू कुशवाह ने मंगलवार को कादरीगेट चौकी के पास जमकर दारू पीने के बाद गम मिटाने की कोशिश की बाद में कीट नाशक जहर पीकर अपने आपको खत्म कर लिया| सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी इन्द्रपाल सिंह ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी| सास सूरजमुखी कुशवाह ने बताया कि उन्होंने पुत्री चांदनी की शादी चार साल पहले लालू के साथ की थी। चांदनी के पुत्र आकाश की तबियत खराब थी। इससे वह पति के साथ यहां पुत्र का इलाज कराने आयी थी। सूरजमुखी के अनुसार आपस में कोई विवाद भी नहीं था।