बार्ड व्याय के घर से सवा किलो सोना व पांच किलो चांदी चोरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्का पुल निवासी स्वास्थ्यकर्मी अनिल वर्मा के घर चोरों ने बीती रात तकरीबन 30 लाख रुपये का नगदी जेबर चोरी कर लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने पहुंचकर घटना के सम्बंध में अनिल से जानकारी ली।

अनिल वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र खलवारा में बार्ड व्याय के पद पर तैनात हैं। मकान के पास ही उनकी एक सर्राफ की दुकान भी है। बीती रात अनिल वर्मा अपनी पत्नी प्रमलेश वर्मा के साथ आंगन में सो रहे थे। चोरों ने मुख्य द्वार पर लगे चैनल का ताला तोड़कर अंदर घुस आये और कमरे में रखी अलमारी को चाबी से खोलकर तकरीबन सवा किलो सोना, पांच किलो चांदी और 18 हजार रुपया नगद चोरी कर लिया। चोरों ने अलमारी को तोड़ा नहीं वल्कि पड़ोस में रखी दूसरी अलमारी के ऊपर बिछे कागज के नीचे से चाबी उठाकर उसे खोला। जिससे किसी जानकार व्यक्ति का घटना में हाथ होने की संभावना जतायी जा रही है।

शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। जांच की जा रही है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

दो घरों में चोरों ने नकब लगाकर किया माल साफ
फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टिकुरियन नगला में बीती रात चोरों ने दो घरों में एक साथ नकब लगाकर पुलिस के मुहं पर फिर से तमाचा दे मारा। नकब लगाने के बाद चोर आराम से निकल गये।

गांव के ही दिनेश राजपूत पुत्र पातीराम तकरीबन साढ़े 12 बजे तक अपने खेतों में पानी लगाते रहे। लाइट जाने के बाद जब वह घर आये और छत पर जाकर सो गये। बरामदा में उनकी पत्नी अनीता सो रही थी। चोरों ने दिनेश के घर के पीछे नंदराम के खेत से दिनेश की दीवार में नकब लगा दिया और तकरीबन एक कुन्तल पीतल व तांबे के बर्तन व जेबर के अलावा 15 हजार रुपये जोकि गेहूं व भूसा खरीदने के लिए रखे थे, उड़ा दिये। माल के साथ में ही दो किलो देशी घी भी चोर अपने साथ ले गये। दिनेश के अनुसार तकरीबन एक लाख रुपये की चोरी हुई है। प्रातः जब उसकी पत्नी अनीता उठी और कमरे में लगा ताला खोला तो देखा कि दरबाजा खुल ही नहीं रहा है। पता चला कि कमरे के अंदर से कुन्डी लगी हुई है। माजरा समझा गया तो जानकारी हुई कि चोरों ने नकब लगा दिया है।

[bannergarden id=”8″]
इसी गांव के मोहकम सिंह पुत्र जवाहरलाल के मकान के पीछे शिवनाथ मास्टर का खेत है। जहां से चोरों ने मोहकम के घर में नकब लगाया। मोहकम सिंह का पुत्र वीरेन्द्र, पत्नी उर्मिला दूसरे मकान में सो रहे थे। जिस मकान में नकब लगा वहां मोहकम ने स्टोर बना रखा था। नकब लगाने के बाद चोरों ने झांक कर देखा तो उसमें कोई खास चीज नजर नहीं आयी तो छिटपुट सामान लेकर चोर खिसक गये। फिलहाल घटना के सम्बंध में पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।