पृथ्वीराज चौहान के अंदाज में संयोगिता को शादी के मंडप से उड़ा ले गया प्रेमी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अंदाज और हौसला पंद्रहवी शताब्दी का मगर घटना टेक्नोलॉजी के जमाने की| कहानी हीर राँझा की मगर परदे पर आई ‘गंगाजल” के स्टाइल से| भोलेपुर के एक गेस्ट हाउस से बीती रात एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को शादी के मंडप से उड़ा ले गया| लड़की की वरमाला का कार्यक्रम हो चुका था| सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रेमी ने उसी कन्नौज में जाकर कोर्ट मेरिज कर ली है जहाँ से कभी पृथ्वीराज चौहान घोड़े पर संयोगिता को ले उड़ा था|
Shalu Fatehgarh
भोलेपुर में बेबर रोड स्थित गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात गंगानगर निवासी शीलू की शादी बेबर रोड निवासी आशुतोष से हो रही थी| शादी में बारात चढ़ने के बाद वरमाला का कार्यक्रम हो चुका था और फोटो खिचाई चल रही थी| लड़की के परिजनों के मुताबिक उसी दौरान गंगानगर निवासी शिव्नेश उर्फ़ रामू पुत्र राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी अपने दोस्त सनी ठाकुर व् एक अन्य साथी के साथ आया और तमंचो की नोक पर लड़की को साथ ले गया| रामू के पिता राजेंद्र प्रसाद गोंडा जेल में बंदी रक्षक है| रानू की शादी भी खुटिया गाव से तय हो चुकी बताई जा रही है|

शीलू गंगानगर निवासी किन्नर शीतल की छोटी बहन है| अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि शीलू और रानू ने कन्नौज में कोर्ट मेरिज की है| [bannergarden id=”8″]