पत्नी से छेडछाड का विरोध करने पर दबंगों ने फायर झोंका

Uncategorized

सिवारा (फर्रुखाबाद):थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम सिरसा में दबंगों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। जब इस बात का पति ने विरोध किया तो दबंगों ने जान से मारने की नियत से पति पर फायर झोंक दिया।

सिरसा निवासी महिला पिंकी देवी पत्नी जितेन्द्र सिह ने चौकी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि मंगलवार को वह घर मे अकेली कामकाज कर रही थी । उसी समय मौका पाकर सूरजसिह व गुडडू पुत्रगण प्रकाश निवासी पिंकी के घर मे नाजायज असलाहों से लैश होकर आ धमके और पिंकी का मुंह दबाकर उसको दबोच लिया और दुष्कर्म करने की कोशिशे की ।

चीख पुकार की आवाज सुनकर पिंकी का पति जितेन्द्र आ गया तो सूरज सिह ने उस पर फायर झोक दिया । जिसमे कि वह बाल-बाल बच गया । दबंग महिला के कानो से कुन्डल नोचकर भाग गये । पिकी ने सिवारा पुलिस चौकी को दी तहरीर मे बताया कि ये लोग गुन्डा किस्म के है और इनके घर शराब का गोरख धंन्धा चल रहा है। कुछ माह पूर्व सूरजसिह ने पिँकी के चाचा के ऊपर दबंगई दिखाकर फायर भी किया था तब गांव के लोगो ने मामला रफा दफा करा दिया था ।

शिकायती पत्र मिलते ही सिवारा चौकी इंचार्ज सुनहरी लाल अन्य स्टाफ के साथ मामले की जाँच पडताल करने मे जुट गये है ।