लहसुन खाने के ही नहीं लगाने के भी अद्भुत सौंदर्य लाभ

Uncategorized

मुंहासे भगाए- जब भी आप अपने पिंपल पर लहसुन के रस को लगाएंगी तो आप पाएंगी कि वह गायब होने लग जाएंगे। आप इसके रस में वाइट वेनिगर भी डाल कर लगा सकती हैं।

मुलायम बनाएं- इसमें एलिसिन नामक तत्‍व होता है जो कि स्‍किन को कोमल और मुलायम बनाता है। अगर आप अपने फेस मास्‍क में कुछ कुचले हुए लहसुन डालेंगी तो आपको मुलायम स्‍किन मिलेगी।

एजिंग से छुटकारा- अब आप एंटी एजिंग क्रीम पर अपने पैसे बरबाद करना छोड़िये और अपने फेस पैक पर लहसुन का रस डालिये। इस फेस पैक को हफ्ते में केवल एक बार ही लगाएं।

ब्‍लैकहेड- अगर आपको ब्‍लैकहेड या वाइटहेड हैं तो अपने स्‍क्रब में लहसुन या फिर उसका रस प्रयोग करना शुरु कर दीजिये।

दाग हटाए- अगर आपके चेहरे पर दाग या फिर तिल हैं तो उस जगह पर लहसुन लगाया करें। इससे आपको अपने आप ही बिल्‍कुल साफ सुथरी त्‍वचा मिल जाएगी। इसमें एंटी बैक्‍टीरियल गुणों की वजह से यह खुजली को भी ठीक करता है।

स्‍ट्रेच मार्क हटाए- हर मां की यही कामना होती है कि उन्‍हें किसी तरह से स्‍ट्रेच मार्क से छुटकारा मिल जाए। अगर आपके शरीर पर भी स्‍ट्रेच मार्क पड़ गए हैं तो लहसुन ट्राई कीजिये, यह स्‍ट्रेच मार्क को हटाता है।