‘कोई घूस मांगे तो उसे दें अन्ना टोपी’

Corruption FARRUKHABAD NEWS Politics Uncategorized राष्ट्रीय

नई दिल्ली। रामलीला मैदान से किरण बेदी ने भ्रष्टाचार से मुकाबला करने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि एक अन्ना टोपी के साथ एक अतिरिक्त टोपी जरूर रखें। किसी कार्यालय में रिश्वत मांगने पर उसे अन्नागीरी दिखाते हुए एक टोपी भेंट करें।

किरण बेदी कल एक टीचर के रुप में नजर आई। जब उन्होंने कहा कि रिश्वत मांगने पर कार्यालयों में लोगों को कैसा व्यवहार करना है। हर उम्र, हर तबके के लोगों को नई पहचान देने वाली अन्ना टोपी में कितनी शक्ति है। इसकी पहचान रिश्वत लेने वालों को अन्नागिरी अंदाज में बतानी होगी। कभी कहीं जाएं तो रिश्वत देने से बचें, तभी अन्ना की चलाई मुहिम रंग लाएगी। किरण बेदी ने यातायात के नियमों के पालन करने की नसीहत भी दी।

पुलिस में रहकर यातायात व्यवस्था में सुधार लाने वाली किरण बेदी को क्रेन बेदी कहने लगे थे। उन्होंने समर्थकों को घर जाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री की चिट्ठी लेकर जैसे ही विलासराव देशमुख पहुंचे। समर्थकों में जीत का जोश देखने को मिला।

समर्थकों की भावना को भांपते हुए मंच पर मौजूद और किरण बेदी ने एक सीख दे डाली। उन्होंने कहा कि जीत के जोश में समर्थक मदहोश न हों और यातायात के सभी नियमों का पालन करें। बाइक पर तीन लोग न चलें। साथ ही, हेलमेट पहने और गाड़ियों की छतों पर सवार न हों। यातायात नियम का पालन तो करें ही सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का सहयोग भी करें।