अन्ना हजारे की दीर्घायु के लिए समर्थकों ने किया यज्ञ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे की जीत की खुशी में उनके समर्थक जुलूस के साथ साथ उनकी दीर्घायु के लिए यज्ञ का आयोजन भी कर रहे हैं|

शहर क्षेत्र के जसमई बाईपास स्थित चौराहे पर आन्ना हजारे की दीर्घायु, स्वास्थ्य लाभ एवं आन्दोलन की सफलता की खुशी व जन लोकपाला को मंजूरी मिलने की खुशी में आज सुबह करीब ११ बजे अखिल भारतीय राजार्य सभा द्वारा वृहद यज्ञ का आयोजन कर हवन पूजन कर आहूतिया डाली गयीं|

इस यज्ञ में उर्मिला राजपूत, प्रभु दयाल, मनोज दीक्षित, आशू चौहान, अन्नू शर्मा, अवधेश शाक्य, सौरभ दीक्षित, गौरव दीक्षित, उमेश चन्द्र यादव, वीरेंद्र वर्मा, राहुल शर्मा सहित सैकड़ों अन्ना समर्थक मौजूद रहे|