साथियों के पकडे जाने पर भाकियू ने रेलवे स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के बिना टिकट यात्रा करने पर पकडे जाने के बाद उनका चालान कर जेल भेज दिए जाने के विरोध में आज भारतीय किसान कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की|

२२ अगस्त २०११ को मथुरा में किसान महा पंचायत की मीटिंग करने के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता बिना टिकट छपरा एक्सप्रेस से फर्रुखाबाद स्टेशन पर उतरे| टीटी द्वारा टिकट मांगे जानी पर वह टिकट न दिखा सके जिस कारण टीटी ने टिकट का भुगतान न किये जाने पर कार्यकर्ताओं का चालान कर जेल भेज दिया|

आज सुबह करीब ११ बजे भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साथियों को छुडाये जाने का रेलवे पुलिस पर दवाव बनाया| और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| मामले को तूल पकड़ता देख रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन को बुला लिया|

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फर्रुखाबाद टूंडला एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ गए और नारेबाजी की| एडीएम शुशील चन्द्र श्रीवास्तव, एएसपी बीके मिश्रा, सीओ सिटी बीके मिश्र आदि पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाया व साथियों को छोड़ देने का आश्वासन दिया|