एडी बेसिक के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हडकंप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एडी बेसिक बीके गिल ने आज स्कूलों का निरीक्षण किया| निरीक्षण में भवन का निर्माण अमानक पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की|

फर्रुखाबाद से अपने अधीनस्थों के साथ एडी बेसिक बीके गिल प्रतःमिक विद्यालय वीरपुर पहुंचे| वहीं कस्तूरवा गांधी स्कूल के अमानक रूप से निर्माण व घटिया सामिग्री पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की| उन्होंने सामग्री का सेम्पल भरवाकर अपनी गाडी में रखवाया|

तत्पश्चात एडी बेसिक प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर गए वहां निर्मित बाउंड्री वाल की माप कराने पर १५ मीटर बाउंड्री कम निकलने पर प्रधानाचार्य को पूरा पैसा वापस करने की चेतावनी दी व विद्यालय परिसर में क्षतिग्रस्त शौंचालय, टूटी फारस व दीवालों पर गन्दगी देख प्रधानाचार्य को तुरंत मरम्मत व सफाई कराने के आदेश दिए| उन्होंने प्रधानाचार्य से किताबों मिलने के बारे में जानकारी की तो प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्हें अभी तक एक भी किताब नहीं मिली|

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय उम्मरपुर, बलीपुर में बाउंड्री वाल कम आपये जाने व मानक अनुसार निर्माण न कराये जाने के सम्बन्ध में जमकर लताड़ लगाई| वहीं प्राथमिक विद्यालय त्योरी इस्माईलपुर में २१० मीटर बाउंड्री की माप एबीएसए ज्ञान प्रकाश व जिला समन्वयक निर्माण राजीव त्रिपाठी के द्वारा कराये जाने पर ५५ मीटर कम निकली|

एडी बेसिक ने भवन प्रभारी कुंवर सिंह मेहरा से बात कराये जाने की बता कही तो पता चला कि वह नदारद हैं और वह बीएसपी नेता केके गौतम के कथित साले हैं| जब भवन प्रभारी को मेहरा को पता चला कि एडी बेसिक भवन के बाउंड्री की माप करवा रहे हैं तो उन्होंने एबीएसए के मोबिल पर फोन कर एडी बेसिक से बात करने को कहा तो एडी बेसिक ने बात करने से मना कर दिया और कहा कि वह भले ही बीएसपी नेता के रिश्तेदार है पहले वह हमारे शिक्षक हैं|

श्री बीके गिल ने महिला शिक्षामित्रों से मिड डे मील व छात्र उपस्थित की जानकारी की | उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करने की बात करते हुए उन्होंने अपना पल्ला झाड़ा और कायमगंज कस्तूरवा स्कूल के निरीक्षण के लिए निकल गए|