पापा और ताई ने मिलकर माँ को जला दिया- नैन्सी (उम्र 3 साल)

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मेरी मा को ताई और पापा ने माचिस से जला दिया| फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में अपनी मां के शव के पास गुमसुम बैठी 3 साल की मासूम नैन्सी के मुह से निकले ये शब्द आसपास बैठे लोगो को स्तब्ध कर गए| करुण रंदन के बीच अचानक ख़ामोशी छा गयी| सात जन्मों का बंधन कहलाने वाले रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना को पति ने ही अंजाम दे डाला था| आशिक मिजाज पति के प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर पत्नी को उसके ही पति व भाभी ने जिन्दा जला दिया|

थाना मेरापुर के ग्राम नौली में सत्यराम के पुत्र राजपाल यादव ने घर में खाना बना रही अपनी पत्नी लक्ष्मी (35) को अपनी भाभी किरन के साथ मिलकर जिन्दा जला दिया| घटना को अंजाम देने के बाद स्वयं ही उसे नाटकीय रूप से लोहिया अस्पताल में ससुर सत्यपाल ने भर्त्ती करा दिया जहाँ लक्ष्मी की कुछ ही देर बाद मौत हो गयी| लक्ष्मी के शव को अस्पताल के शव कक्ष में रखवा कर ससुरालीजन एक एक कर खिसक लिए| मामले की जानकारी जब गाँव के लोगो के द्द्वारा लक्ष्मी के पिता दुर्गविजय सिंह को मिली तो वो अपने परिवार के साथ ग्राम लडैता थाना छिबरामऊ से रात ही लोहिया अस्पताल पहुँच गये|

अस्पताल में जब उन्हें अपनी पुत्री लक्ष्मी की मौत की बात पता चली तो उनके पेरों तले जमीन खिसक गयी| बेटी का शव देख माँ श्री देवी बुरी तरह बिलख कर रो रही थी| लक्ष्मी की माँ श्री देवी ने बताया की दामाद का चाल चलन अच्छा न होने के कारण उसकी आये दिन बेटी के साथ कहा सुनी व मारपीट होती रहती थी| लक्ष्मी के पिता दुर्गविजय सिंह ने बताया की उनके चार पुत्री व तीन पुत्र है| जिसमे से बड़ी बेटी लक्ष्मी का विवाह उन्होंने पांच वर्ष पूर्व मेरापुर थाणे ग्राम नौली निवासी सत्यराम के पुत्र राजपाल यादव के साथ किया था, परन्तु दामाद का स्वाभाव अशिकमिजाज होने के कारन बेटी परेशान रहती थी| लक्ष्मी की तीन वर्ष की पुत्री नयंशी है जिसके साथ वो गत वर्ष मायके में भी रही थी|