NRHM मामले में बड़ी मछलियों के प्रति उदार है सपा: भाजपा

Uncategorized

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एनएचआरएम घोटाले में छोटी मछलियों पर हाथ डालने तथा बड़ी मछलियों के प्रति उदारता पर सवाल उठाये है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्र ने पिछली बसपा सरकार के घोटालों के प्रति सपा सरकार की ढ़ीली-ढ़ीली कार्यशौली पर सवालिया निशान लगाया।

प्रदेश प्रवक्ता डा. मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार की बड़ी-बड़ी मछलियाँ खुले आम तैर रही है जबकि छोटी-छोटी मछलियों को शिकार बनाकर वाह-वाही लूटी जा रही है। सीबीआई की कार्यशौली को देश-प्रदेश की जनता संदेह की नजरों से देखती है। डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि सीबीआई केन्द्र सरकार की नजर से अपनी अगली कार्यवाही टुकड़ों में तय करती है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार बसपा सरकार के भ्रष्टाचार से समझौता करती प्रतीत होती है कोई गम्भीर कार्यवाही न तो प्रदेश सरकार और न ही सीबीआई की तरफ से की जा रही है। बड़े-बड़े अधिकारियों तथा अन्य उच्च पदाय लोगों के लिए सुरक्षा का एक अधोषित कवच तैयार कर उनके भ्रष्ट आचरण को छिपाने का प्रयास हो रहा है। भ्रष्टचार पर सपा और बसपा का यह अधोषित समझौता बाया कांग्रेस हो रहा है जिसमें सीबीआई एक ‘टूल’ की तरह काम कर रही है। डा. मिश्र ने याद दिलाया कि सीबीआई के दुरूपयोग का मामला उसके पूर्व निदेशक तथा स्वयं सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव जी उठा चुके है। प्रदेश प्रवक्ता ने मांग की कि भ्रष्टाचार के सभी मामलों पर सरकार छोटे-बड़े सभी स्तरों पर ठोस कार्यवाही कर जनता के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करें।