यूपी: अगले माह मिलेगी 10,800 अध्यापकों को तैनाती

Uncategorized

teacher-बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 10,800 सहायक अध्यापकों की तैनाती जुलाई में कर दी जाएगी। इसके लिए मेरिट इसी महीने जारी करते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में दी।

बीएसए ने इस मौके पर शिक्षकों के समायोजन और पदोन्नति की तारीख 30 जून से बढ़ाने की मांग की। बेसिक शिक्षा निदेशालय में बृहस्पतिवार को एडी बेसिक और बीएसए की बैठक बुलाई गई थी।
[bannergarden id=”8″]
बैठक में अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान मीना शर्मा, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा के आधार पर रखे जाने वाले 41 हजार अंशकालिक अनुदेशकों को 1 जुलाई से तैनाती दी जाएगी।

जिन आवेदकों की काउंसलिंग 31 मई को हुई है, उसकी सूची भी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।[bannergarden id=”11″]