अंबेडकर विकास मंत्री को भी धोखा देने से नहीं चूके अधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश के अंबेडकर ग्राम विकास राज्यमंत्री रतनलाल अहिरवार के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि विकास कार्य २० प्रतिशत समाप्त हो चुका है| लेकिन मंत्री के पैनी नजरों से अधिकारियों की बात की सफाई कम न आयी| श्री अहिरवार ने कहा कि हमारे आने के बाद ही काम शुरू किया क्या यहाँ तो केवल एक दो नालियां ही बनी है|

तत्पश्चात श्री अहिरवार ने विकास कार्यो की स्वीकृति जिलाधिकारी और इससे ऊपर 3 करोड़ रुपये तक की स्वीकृति का अधिकार मंडलायुक्त को दे दिया है ताकि अंबेडकर गांवों में विकास प्रभावित न हों। लोगों

श्री अहिरवार लोकनिर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पिछले वर्ष अंबेडकर गांवों में सीसी रोड निर्माण को 53.58 लाख रुपये का बजट निर्धारित था। अब इसे बढ़ाकर 60 लाख रुपये कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के 75 लाख रुपये के प्रस्ताव पर राज्यमंत्री ने कहा कि सीसी मार्गो के निर्माण को धनराशि भेजी जा चुकी है जो विभाग को शीघ्र मिल जाएगी।

राज्यमंत्री ने कहा कि किसी अंबेडकर गांव को अधिक धनराशि की जरूरत है तो वहां 3 करोड़ रुपये तक की स्वीकृति मंडलायुक्त से ली जा सकती है जबकि अभी तक यह स्वीकृति शासन से लेनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में अंबेडकर गांवों में बिजली, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा में काफी सुधार हुआ है। राज्यमंत्री ने अंबेडकर गांवों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का उत्तरदायित्व डीएम और सीडीओ पर छोड़ दिया।