मनमानी की शिकायतों पर कार्यक्रम अधिकारी का वेतन रुका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका के मानदेय में वसूली की शिकायतों के चलते जिला कार्यक्रम अधिकारी का वेतन रोक दिया गया है। बाल विकास परियोजना में निर्देशों को दर किनार कर समय से वेतन व मानदेय भुगतान न करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

निदेशालय को बालविकास परियोजना में मार्च 2011 से जून 2011 का देय वेतन व मानदेय का भुगतान समय से नहीं किये जाने की शिकायतें मिलीं हैं। वेतन बिल एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के मानदेय बिल को एक साथ नियमित रूप से कोषागार से पारित कराकर भुगतान करने के निर्देश दिये थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इन निर्देशों की अवहेलना कर समय से मानदेय का भुगतान नहीं किया। कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका ने वसूली किये जाने के भी आरोप लगाये हैं।  निदेशालय ने इसे गंभीरता से लेकर वेतन रोकने के आदेश दिये हैं।

जिले में रिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी का चार्ज वरिष्ठतम मुख्य सेविका को न देने पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी है। बाल विकास पुष्टाहार निदेशक ने वरिष्ठतम मुख्य सेविका को ही बाल विकास परियोजना अधिकारी का चार्ज देने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर व खुले स्थानों तथा किराये के भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये।