गंगा में बही श्रम मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी, तलाश जारी

Uncategorized

sram mntriऋषिकेश:उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी आतिफा हुसैन (24 वर्ष) ऋषिकेश में गंगा नदी की तेज धारा में बह गई है। मेरठ में मेडिकल की पढ़ाई कर रही शाहिद मंजूर की पुत्री के साथ गये उनके तीन मित्रों को राफ्टिंग टीम ने बचा लिया है। मंत्री शाहिद मंजूर परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंच गये हैं। उनकी पुत्री की तलाश जारी है। मंत्री मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी में लगे हैं।

अखिलेश यादव सरकार में श्रम मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी के आतिफा हुसैन मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्रा हैं। वह अपने पांच सहपाठियों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थीं। सुबह यह लोग हनुमान चट्टी घाट के पास गंगा नदी में नहाने लगे। इसी दौरान राफ्टिंग करते समय आतिफा का पैर फिसलने के कारण वह गंगा नदी में गिर गई। नदी में तेज बहाव के कारण वह बह गई। इसके बाद से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। उसके बाकी चार साथियों को रॉफ्टिंग टीम ने बाहर निकला। अभी तक आफिता की खोज जारी है। मंत्री भी मेरठ से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंच गये हैं। अभी तक उनकी पुत्री का कुछ पता नहीं चला है। उत्तराखंड की जल तथा ऋषिकेश की जिला पुलिस भी तलाश में लगी है। हताश मंत्री सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ एफआईआर की तैयारी में हैं।