तीन दिनों तक मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: देश में इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी तीन दिनों तक मनाई जाएगी, जबकि आम तौर पर तिथि और नक्षत्र को लेकर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव दो दिनों तक मनाया जाता है।

विक्रम संवत 2068के अनुसार इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी आगामी 21,22और 23तारीखों को तिथि और नक्षत्र के आधार पर मनाई जाएगी। इस सिलसिले में उत्तराखंडविद्वत सभा के उपाध्यक्ष भरत राम तिवारी ने बताया कि उपासक अपने अपने योग के अनुसार इस पर्व को मना सकते हैं।

तिथि के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी आगामी 21तारीख को पड रही है क्योंकि उसी दिन अष्टमी है जबकि नक्षत्र के अनुसार 22तारीख को लोग यह पर्व मनाएंगे। अष्टमी की तिथि तो 21तारीख को पड रही है, लेकिन रोहिणी नक्षत्र 22अगस्त से शुरू होकर 23तारीख तक रहेगा।

पंचागके अनुसार 21अगस्त को लगभग सवा दो बजे से अष्टमी शुरू हो जाएगी जो 22तारीख को अपराह्नचार बजे तक रहेगी, लेकिन रोहिणी नक्षत्र 22को दिन में दो बजकर आठ मिनट पर शुरू होगा और 23तारीख मंगलवार को अपराह्नचार बजकर आठ मिनट तक रहेगा। इसके कारण कुछ श्रद्धालु 23तारीख को जन्माष्टमी मनाएंगे।