भाग्य बताने का झांसा देकर बीएड की छात्रा के गहने और पर्स लूटे

Uncategorized

LUUTफर्रुखाबाद : अंधविश्वास का एक प्रमाण तब सामने आया जब मऊदरवाजा थानाक्षेत्र में दो ठगों ने भविष्य बताने का झांसा देकर बीएड की छात्रा से जेवर और पर्स लूट लिए। पुलिस ने घटनास्थल पर जाचं की।

नगर के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी मिष्ठान विक्रेता राज शाक्य की पत्नी रीना उर्फ रानू आरपी डिग्री कालेज कमालगंज में बीएड की छात्रा है। वह गुरुवार दोपहर को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन की पश्चिमी क्रासिंग से कुछ आगे बढ़ीं, तभी मोड़ पर दो युवकों ने उन्हें झांसा दिया और पर्स लेकर भाग निकल। रीना फूट-फूटकर रोने लगीं। पड़ोस के दुकानदार एकत्र हो गए। रीना ने बताया कि रेलवे क्रासिंग के पास उन्हें करीब 30-32 वर्षीय दो युवक मिले। युवक उन्हें भविष्य फल बताने लगे। उसने युवकों को पीछा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माने। इस पर उन्होंने खड़े होकर युवकों से कुछ मिनट तक बात की और जाने को कहा, लेकिन युवक पीछे पड़ गये। उनके झांसे में आकर उसने गले से सोने की चेन व कान के ¨रग उतारकर पर्स में रख लिए।
पर्स में करीब ढाई सौ रुपये व स्कूल संबंधी कागज थे। एक युवक ने उसका पर्स हाथ से ले लिया और अचानक दोनों लापता हो गए। जानकारी पर उनके पति भी मौके पर आ गए। रेलवे रोड चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह यादव ने मौके पर आकर पूछताछ की। पल्ला चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह भी पहुंच गये। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना थाना मऊदरवाजा क्षेत्र की है। मऊदरवाजा थाने के सिपाही भी घटनास्थल पर आये व महिला से जानकारी ली। थानाध्यक्ष राघवन कुमार सिंह ने बताया कि वह हथियापुर में थे। उन्हें घटना के बारे में किसी ने सूचना नहीं दी।