अस्पताल से चकित्सक का शव उठाने को लेकर पुलिस से भिड़े परिजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महिला चिकित्सक का शब अस्पताल से उठाने को लेकर परिजनों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। परिजनो ने मृतका के पिता व भाई के यहां पहुंचने से पूर्व शव अस्पताल से उठाने से मना कर दिया है।

विदित है कि विगत रात्रि आवास विकास स्थित सिटी हास्पिटल में इलाज के दौरान सरकारी महिला  चिकित्सक की मृत्यु हो गयी थी। परिजनो ने अस्पताल के अप्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा गलत ढंग से इंजेक्शन लगाये जाने को मौत का कारण बताते हुए अस्पताल में काफी हंगामा किया था। बाद में पुलिस  व प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बाद परिजन एफआईआर लिखाने पर राजी हो गये थे। रात को ही मृत्यु का मीमो कोतवानी को भेज दिया ग्या था। गुरुवार को प्रात: अस्पताल द्वारा परिजनों पर मृतक महिला डाक्टर का शव पोस्ट मार्टम हाउस ले जाने के लिये दबाव बनाने पर एक बार फिर माहौल गर्म हो गया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी वीके सिंह व कोतवानी प्रभारी कालूराम से भी परिजनों की तीखी झड़पें हुईं।
मालूम हो कि मृत महिला चिकित्सक के पिता झारखंड प्रदेश में कहीं केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। वह दोपहर बारह बजे कानपुर तक आ गये है। उनके लगभग तीन बजे ताक यहां पहुंचने की संभावना है। परिजनों का कहना है कि पिता के आने तक शव को अस्पताल से नहीं ले जायेंगे।